Just as the corona virus is spreading all over the state, the locust party is also knocking in every district of North India… These locusts are causing damage to the crop… which has become a headache, ,, Therefore, the officials are advising farmers on ways to protect their crops from pests. Farmers are using drums, utensils and even DJs to save their crops. A video of a farmer's jugaad is now going viral on social media in a big way
जिस तरह कोरोना वायरस पूरे प्रदेश में पैर पसार रहा है, उसी प्रकार टिड्डी दल भी उत्तर भारत के हर जिले में अपनी दस्तक दे रहा है..ये टिड्डियां फसल को नुकसान पहुंचा रही ....जोकि अब सरदर्द बन गई है,,,,, इसलिए अधिकारी किसानों को कीटों से अपनी फसलों की सुरक्षा के तरीकों की सलाह दे रहे हैं. किसान अपनी फसल को बचाने के लिए ड्रम, बर्तन और यहां तक कि डीजे का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक किसान का जुगाड़ का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है.
#LocustTiktokVideo #TiddiTiktokVideo #TiddiTiktokViralVideo